Ziro festival of music, Arunachal pradesh, एक बार जरूर जाना

Ziro

हमने कई त्योहार देखे हैं, मनाए हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि कहीं पर Music festivals मनाया जा सकता है? 

           मुझे यकीन है इस बारे में आपके मन में कोई ऐसा खयाल आया ही नहीं होगा तो चलिए मैं आपको अपने शब्दों से सैर करवाता हूँ Arunachal pradesh की। हाँ ये वही अरुणाचल प्रदेश है जिसकी नाम मात्र सुनते ही लड़कों की धड़कनें तेज हो जाती है, खयालों में वहाँ की खूबसूरत वादियाँ और हाथों में किसी खूबसूरत सी लड़की की हाथ दिखने लगे जाती है, और अगर इसी खूबसूरत से Arunachal pradesh में Romantic festival भी मनाने का मौका मिले तो फिर क्या कहना। 

                    नार्थ ईस्ट के प्रकृतिक वादियों के बीच बसा हमारा खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश में मनाई जाती है ये Ziro Music festival , जहाँ जाकर आप इस संगीत की दुनियाँ में , दुनियाँ भर के सारे गमों को भुला कुछ सुकून के पल गुजार सकते हैं।


कब शुरू हुई Music festival of Ziro - 

ये त्योहार महज कुछ वर्ष पहले 2011 में दो संगीतकार Bobby hano और Anup kutty के द्वारा शुरू किया गया, मात्र 9 वर्ष पुरानी होने के बावजुद ये त्योहार ने दुनियाँ भर में काफी प्रसिद्धि हासिल की है , हाँ प्रसिद्ध होने का वजह केवल Music festival नहीं है बल्कि उसमें Arunachal pradesh की सुंदरता भी शामिल है जिस वजह से लोग पूरे सौक से जाते हैं और इस वादी में म्यूजिक का आनंद लेते हैं। हर वर्ष ये अगस्त माह में मनाई जाती है।


क्या होती है Music festival of Ziro में ?

Ziro fest
  1. Village walk - हममें से कई लोगों को उत्सुकता होती है पुराने सभ्यताओं को जानने का , की लोग कैसे रहते थे , क्या खाते थे, कैसे जीते थे और Ziro music fest में आपको ये सारा कुछ अनुभव करने को मिलेगा, क्यों कि आपको जनजातीय गाँव में घुमाया जाएगा ताकि आप वहाँ की परंपरा, भोजन इत्यादि को महसूस कर सकें, वहाँ आप ऐसे कई बुजुर्गों से मिलेंगे जो 80 पार कर गए हैं, चेहरे झुर्रियों से भरी पड़ी है लेकिन बेहद खुश है आपको बताने के लिए कई बातें हैं उनके पास जो उनके मुँह से सुनकर आपको बेहद खुशी होगी। खासकर आपको Aptani जो वहाँ की मुख्य जनजाति है , के इद्र गिद्र आपको घुमाया जाएगा लेकिन बेशक कुछ नया देखकर आपको आंनद आएगा। (1050/- per perosn)
  2. Hike the mountains of tau tiibi- पहाड़ चढ़ना, ये युवाओं की दिली ख्वाइश होती है, और अगर वो पहाड़ Arunachal pradesh की हो तो और क्या कहना, इस बात का भी ख्याल रखा है इस इवेंट को मैनेज करने वालों ने। उन्होंने mountain climbing इवेंट को भी इसमें शामिल किया है ताकि tourist इस चीज का भी आंनद ले सके। इस पहाड़ में चढ़ने के दौरान वहाँ जो पारम्परिक खेती होती है आप उसका बहुत ही अच्छे से आनन्द लेंगे खासकर ये देखने वाली चिज होगी कि वहाँ इतनी ऊंचाई होने के बावजूद भी किस प्रकार से खेती होती है। (2625/- per person)
  3. MTB Ride - कई लोगों को साइकिलिंग को सौक होगी, आप वहाँ जाकर Aptani tribes के सुंदर गाँव में Cycling का आनंद ले सकते हैं, वहाँ आपको लोकल गाइड भी दिया जाएगा जो आपको वहाँ के बारे में पूरी जानकारी देंगे। (945/- per person)
  4. Caravan Road trip - पहले मैं बता दूँ की ये Ziro music fest के अंतर्गत ही है लेकिन इसके लिए आपको अलग से 10 दिनों का यात्रा करवाया जाएगा 6 राज्यों में, हालांकि 6 राज्यों का नाम प्रकाशित नहीं किया गया है कि कौन कौन होगा लेकिन उम्मीद है कि 7 सिस्टर्स में से वो 6 राज्य होंगे। अगर आप चाहें तो 10 दिनों तक प्रकृतिक की कलाकृतियों का आनंद ले सकते हैं।
  5. Hot air baloon ride - जब Music festival of Ziro चल रही होगी तो उस वक़्त अगर आप चाहें तो hot air baloon का आनंद ले सकते हैं, खासकर ये पार्ट उन्होंने मजेदार सोचा है, मुझे पर्सनली काफी पसंद है Hot baloon पे राइड करना बसर्ते की वो फट न जाये मुझे ऊपर ले जाकर।
  6. गुहावटी,ईटानगर, Ziro और फिर वापस इन जगहों की आपको लम्बी टूर करवाई जाएगी , सम्बंधित प्राकृतिक जगहों की आंनद लेने के लिए। ये 6 दिनों की टूर होगी। ( अगर 3 व्यक्ति हैं तो 52k प्रति व्यक्ति , अगर 6 हैं तो करीबन 27k प्रत्येक व्यक्ति।

Ziro film festival - ये मुख्य कार्यक्रम है जिसके लिए लोग वहाँ जाते हैं, यहाँ पर दो स्टेज बनाये जाते हैं जिनको चन्द्रमा और सूरज से सम्बोधित किया जाता है। इन दोनों जगहों पर आपको विभिन्न कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। यहाँ के स्टेज समेत पूरा परम्परा स्थानीय जनजातियों के अनुकूल बनाया जाता है । इसलिए अगर आप वहाँ जाएंगे तो आपको music,nature aur ancient heritage तीनों देखने को मिलेंगे।



जाने की वजह ? 

अगर आप प्रकृतिक और संगीत प्रेमी हैं तो बेषक आप इस जगह का आनंद उठा सकते हैं, आपको यहाँ की लोकल संगीत , लोकल खाना और माहौल काफी पसंद आएगी।

नहीं जाने की वजह - 


यहाँ की कीमत, इस कार्यक्रम मैनेजमेंट के टीम ने यहाँ के हर एक कार्यक्रम की कीमत खर्च से 2-3 गुना ज्यादा रखा है जो कि आम लोगों के लिए असहनीय है। कल्पना करिए कि आप 3 लोग 6 दिन के ट्रिप पर जा रहे हैं South-East के राज्यों में घूमने तो कितना खर्च आएगा , औसत मान लिया जाए तो करीबन 60 हज़ार , इतना में हम आराम से 6 दिन गुजार सकते हैं लेकिन इसी 6 दिन के लिए ये लोग करीबन 1.5 लाख चार्ज कर रहे हैं जो कि कहीं ज्यादा है। 
               उस इवेंट में वक़्त गुजारने के दौरान अगर कोई वस्तु आपसे टूट जाती है तो उसका पैसा तो लिया ही जायेगा उसके साथ 500 अलग से लिया जाएगा जो किसी भी नजरिये से ठीक नहीं है।
                   3 घण्टे Cycling करने का करीबन 700 रुपये लगेंगे, हालांकि आपके साथ कई और राइडर्स भी रहेंगे और कुछ गाइड भी जो वहाँ के बारे में बताएंगे लेकिन फिर भी इसकी कीमत मुझे नहीं जंची।

इसी प्रकार जितना मैंने आंकलन किया कि अगर पैसा आपके लिए मायने नहीं रखती तो इनके प्रोग्राम्स का आप आनन्द ले सकते हैं वरना केवल Music event का टिकट लीजिये और चले जाइए , बाकी जगह तो आप उनकी मदद के बगैर भी घूम लेंगे।

जाने से पहले ध्यान रखें - 
आप डायरेक्ट वहाँ नहीं जा सकते हैं, क्यों कि Arunachal pradesh के कई क्षेत्र प्रतिबंधित है , वहाँ जाने से पहले आपको परमिशन लेनी पड़ेगी जो आप अपने राज्य के टूरिस्ट विभाग के कार्यालय में भी जाकर ले सकते हैं।

Have a Romantic journey.





Ziro festival of music, Arunachal pradesh, एक बार जरूर जाना Ziro festival of music, Arunachal pradesh, एक बार जरूर जाना Reviewed by Story teller on सितंबर 12, 2020 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.