Adsense google का अप्रूवल लेना bloggers को काफी पेचीदा लगती है लेकिन सच तो ये है कि ये बहुत ही सरल तरीका है ,आप जिस ब्लॉग को अभी पढ़ रहे हैं उसे मैंने महज एक बार में Adsense google का approval लिया है, कैसे लिया है? क्या करना पड़ा ये मैं आज आपको विस्तारपूर्वक बताऊंगा।
Blog में Adsense google का approval लेने की मेरी कहानी -
मैं अक्सर अपनी कल्पनाओं के धागों में शब्दों को पिरो कई कहानियों को एक रूप दिया करता था, चुकी पहले मैं डायरी में लिखा करता था जो कि साथ में कहीं ले जाना और ले आना थोड़ी पेचीदगी सी महसूस होती थी, मैंने पहले blogger के बारे में सुन रखा था इसलिये उस असमंजस वाली परिस्थिति में मैंने blogger में अपने कहानी लिखने की शिलशिला का शुरुवात किया।
उस वर्ष यानी 2017 से लेकर जुलाई 2020 तक मैंने महज 4-5 पोस्ट लिखे थे। अब इस Corona के कारण अपने घर में मैं पूरी तरह से बेकार महसूस कर रहा था और यहाँ से हुई मेरी मुख्य सफर की शुरुआत, मैंने निर्णय लिया कि अब blogging करनी है और कहते हैं ना एक Engineer कुछ भी कर सकता है ...और अगर सब अच्छा रहा तो Engineering भी कर सकता है। 😄
इस adsense google की approval लेने के लिए मैंने Internet का हर एक कोने में जाकर देखा, मैंने बड़ी सिद्दत से English ब्लॉग तक को पढ़ा ताकि मुझे सारी जानकारी मिले और फिर मैंने सारी जानकारी को हासिल भी किया ।अब चुकी सारी जानकारी मिल चुकी थी इसलिए...
Adsense google में approval लेने के लिए मैंने निम्न कामों को किया -
◆अपने blog के settings में जाकर वहाँ Title, Discription और ब्लॉग की language का चयन किया ।
◆ इसी प्रकार Settings में ही जाकर वहाँ पर Meta tag को भी लिखा । ज्ञात हो कि Discription और Meta tag आपके ब्लॉग का चेहरा है इसको आप जितना कारगर बनाएंगे उतना बेहतर होगा। इसलिए इन सबों को भरते वक़्त हमेशा Romantic रहें।
◆ अब मैंने Google search console में जाकर वहाँ पर सबसे पहले अपने Site को verify किया।
इसके लिए पहले blog सेटिंग पर जाएं > Google search console > Settings > ownership verification > यहाँ से कोड को कॉपी कर के आप वापस Blog settings पर जाएं, फिर Themes पर जाएं वहाँ Edit HTML मिलेगी उसको क्लिक करें ,फिर वहाँ पर पहला Head होगा उसके ठीक नीचे आप verification code को paste करें।
◆ इसी प्रकार Google search console में जाने के बाद मुझे Sitemap मिली जिसे मैंने Code डालकर Enable किया।
अगर आपको Code नहीं मिल रही तो आप इस कोड को डाल सकते हैं।
http://अपने ब्लॉग का एड्रेस जैसे कि www.hindiyans.com
/sitemap.xml
इसको सबमिट करने के बाद आपके website के contents को google लोगों के सामने परोसने लगेगा।
◆ शुरू में मैंने Theme customization किया, अर्थात एक रेस्पॉन्सिव थीम को डाउनलोड कर के उसको पूरी तरह से सेटअप किया।
◆अन्य कुछ चीजों को भी मैने Settings में जाकर बदला जैसे कि अपना Profile और Privacy वगैरह को चालू कर दिया। ये adsense कि approval लेने के लिए जरूरी नहीं है लेकिन आप प्रोफाइल सेट जरूर करियेगा।
◆ फिर मैंने Privacy policy, Disclamer, About us और Contact us का page बनाया जो कि Adsense की approval लेने के लिए बेहद जरूरी है, आप इनको क्लीक कर के देख सकते हैं कि page कैसे सेटअप किया गया है।
◆ अब लास्ट में में मैंने अपने पूरे Blog को दोबारा अच्छे से customize किया क्यों कि पहले काफी गलतियां रह गई थी जिसे सुधारना बेहद जरूरी था।
◆इस बार Customize करते वक़्त मैंने अच्छे से अपने वेबसाइट के Navigation को Customize किया ताकि मेरे विजिटर्स को दिक्कत न हो, और आपके विज़िटर को दिक्कत यानी Google को दिक्कत और इस परिस्थिति में आपका ब्लॉग monitize नहीं होगा।
◆ अब अंत तक मैंने सारा कुछ पूरा कर लिया थी अब जो बची थी वो थी Content लिखना , हालांकि इस दौरान मैं Contents लिख रहा था , ऐसा नहीं है कि मैं महज Settings कर रहा था...वैसे भी केवल Setting करने से कुछ नहीं होता है चाहे वो कॉलेज वाली हो या ब्लॉग वाली 😂
इसलिए मैंने पूरी शिद्दत से Contents को लिखना शुरू किया ताकि कम से कम 15-20 पोस्ट्स हो जाये, और आखिरकर मैंने कर लिया ।
◆ अब प्रक्रिया शुरू हुई Google Adsense की Approval लेने की, क्यों कि अगर ये नहीं होगा तो कुछ भी नहीं होगा , आखिरकर घूम फिर कर सब कुछ पैसा पर ही निर्भर करता है।
पहली कोशस - मैंने पहली बार मैंने July में Adsense Google के लिए Apply किया था लेकिन दुर्भाग्यवश 29 जुलाई को Adsense कि mail आई कि आपका site xJunglee.blogspot.com अभी प्रचार दिखाने के लिए तैयार नहीं है। आप नाम पढ़कर विचलित न हों, मेरी ब्लॉग का नाम पहले यही थी।
|
जब इस फेलियर की वजह मैंने जानने की कोशस की तो Corona के कारण मुझे Adsense से कोई जवाब नहीं मिला। गलती पता नहीं होने के कारण मैं कोई सुधार नहीं कर पाया, शिवाय इसके की मैंने 1-2 पोस्ट उसमें और लिख दिए।
दूसरी कोशस- दूसरी बार मैंने अगस्त में Apply कीया और फिर से निराषा हासिल हुुई । इस भी वही जवाब।
Adsense google में मेरी तीसरी कोशस- मैैंने फिर से 1-2 पोस्ट लिखा और इस बार नाम को बदल कर Hindiyans.blogspot.com कर दिया। और फिर से अप्लाई किया लेकिन इस बार भी Rejection का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन एक खुुुुशी भी थी क्योंकि इस बार Adsense ने वजह बताया था Rejection का।
NO content or Excessive ads
मजेदार बात ये है कि Adsense Google आपको Exact कारण नहीं बताता है Reject करने का तो मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ लेकिन Google का इशारा काफी था।
बात है कि मैंने अपने वेबसाइट के हर एक पोस्ट पर Amazon affiliate लिंक लगा कर रखा था, जिस कारण Google इसको एक्सेप्ट नहीं कर रहा था।
चौथी कोशस- चुकी इस बार मुझे मेरी गलती समझ आ चुकी थी इसलिए मैंने एफिलिएट वाले सारे लिंक को हटाकर फिर से अप्लाई किया और आखिर कर
आखिर कर मुझे जो चाहिए थी वो मुझे मिल गया।
मेरे लिए अब भी एक परेशानी थी custom domain की , Adsense approval मिलने के बाद मुझे अपनी गलती महसूस हुई कि मैंने Custom domain नहीं लगाया है और मैंने ढेर सारे research के बाद आखिर Cutom domain जिसको आप पढ़ रहे हैं को खरीदा और पुराने ब्लॉग से कनेक्ट किया। लेकिन अफसोस कि इसपे मेरी ads नहीं दिख रही थी।
मैंने वापस Custom domain से Adsense की अप्रूवल के लिए अप्लाई किया और दोबारा मझे Adsense approval मिली।
अभी आपको मेरे वेबसाइट पर ऐड दिख रही होगी।
इसका मतलब अगर आप भी Apne blogspot वाले फ्री डोमेन पर अप्रूवल ले चुके हैं तो इसको custom domain में बदलने के बाद दोबारा आपको approval लेना पड़ेगा।
उम्मीद है कि मैंने आपको सन्तुष्ट किया है, अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो मुझे सम्पर्क कर सकते हैं।
Hindiyans@gmail.com
How i took Adsense google approval, आसान तरीका
Reviewed by Story teller
on
सितंबर 15, 2020
Rating: