America जिसका नाम सुनते ही हमारे जहन में एक शक्तिशाली देश की छवि उभर आती है, जिसके President के रूप में कभी ओबामा कार्य भर सम्भाले थे, ये अमेरिका अभी के वक़्त में करीबन हर एक प्रकार के मुश्किलों का सामना करने को तैयार है।
आज ये यकीन करना थोड़ी मुश्किल होगी की उस विकसित America में भी कई घटनाएं वर्षों से महज एक Mystery बन कर ही रह गई है, कई कोशस हुई उन्हें हल करने की लेकिन सब असफल रहा।
चलिए हम शुरू करते हैं, उन घटनाओं के बारे में।
4. American में paintings की mysterious चोरी-
Isabela Stewart guardner museum जो कि Boston में है।
ये म्यूजियम हमेशा से अपनी यूनिक कलेक्शन के कारण प्रसिद्ध रही है।
लेकिन 18 मार्च 1990 Isabela museum के लिए एक काली दिन थी , उस दिन वहाँ से 13 बेशकीमती paintings को अचानक से किसी के द्वारा चुरा लिया गया , आश्चर्य तो ये है कि
इतने गार्ड्स होने के बावजूद भी किसने चोरी किया ये कोई न तो जान पाया और नाही कुछ समझ पाया।
हालांकि वहाँ के कुछ गार्ड्स का कहना है कि 2 व्यक्ति जो पुलिस के वर्दी में थे,को अंदर museum में जाते देखा था, पूछने पर उनलोगों ने जवाब दिया था कि इमरजेंसी कॉल है जिस कारण जाना पड़ रहा है। अब ये कहना मुश्किल है कि वो चोर ही थे ये पुलिस या फिर कुछ और।
FBI जो अमेरिका में घटे सैकड़ों कांडों को उजागर कर चुका है , ने निराष होते हुए बताया कि वो 13 पेंटिंग्स की कुल कीमत करीबन $500 million थी। हालांकि उन पेंटिंग्स के अलावा भी वहाँ कई महंगी पेंटिंग्स थी, लेकिन चुराने वाले ने बस इन 13 को ही चुराया.... और वहाँ छोड़ गए तो सिर्फ उन 13 पेंटिंग्स के फ्रेम्स।
उस बैंक ने भी घोषणा किया की जो भी व्यक्ति इस बारे में सूचना देगा उसे $10 million का पुरस्कार दिया जाएगा। लेकिन चोर मानो की किसी दूसरी दुनियाँ से आए, चोरी किये और फिर फरार हो गए।
सोचिये, अगर आज कोई चोर साधारण बैंक भी लूट ले तो उसको ढूंढ निकाला जाता है , अगर पुलिस ने सिद्दत दिखाई तो । लेकिन उन paintings चोरों को FBI तक ने नहीं खोज पाया।
अब इसका मतलब सिर्फ ये नहीं है कि FBI विफल रही, बल्कि आप इसके जगह पर ये भी कह सकते हैं की उन चोरों कि मास्टर प्लानिंग इतनी धांसू रही कि... डॉन को पकड़ना हार्ड ही नहीं इम्पॉसिबल है।😂
3.Beale Ciphers खजाने की mystery
कहावत है कि 1800 ईसवी में ,Virginia से सम्बंध रखने वाले Beale अपने एडवेंचर ग्रुप के लीडर थे। एक दिन शिकार करते वक़्त उनलोगों को एक महंगे मेटल्स की खदान हाथ लगी। कई दिनों तक वो इससे बेशकीमती खजाना निकालते रहे, खजाना निकालने के बाद Beale ने इसे Virginia में एक गुप्त जगह पर छुपा दिया। और साथ ही उसने 3 कागज बनाया जिसपर इस खजाने की पता, खजाने की मात्रा और खजाना किससे सम्बंध रखता है को लिखा लेकिन लिखावट एन्क्रिप्टेड थी , मतलब इसे समझना बेहद मुश्किल थी।
करीबन 1822 में Beale ने एक बक्से में डाल ईन तीन पेपर्स को एक सराय के मालिक को सौंप दिया और कहा 10 वर्ष के भीतर अगर मैं या मेरे दोस्त वापस न आए तो इसे खोलना।
आखिर तक Beale वापस नहीं आया और इस सराय के मालिक ने 1845 में इस बॉक्स को खोला दिया , बक्से के अंदर उसे तीन कागज मिलां जो समझ से परे था। उसने भी 15-20 वर्षों के बाद इस कागज़ को अपने मित्र के हवाले कर दिया, भाग्यवश उसके मित्र ने दूसरे कागज को डिकोड कर लिया और उसके अनुसार कुल मिलाकर $43 million का खजाना मौजूद है।
लेकिन बाकी दो कागजों का डिकोड नहीं कर पाया और अंत में इसने भी इस कागज़ को अपने मित्र को सौंपा जिसने इस कागज़ को पब्लिश करवा दिया।
लेकिन आज तक किसी ने भी इन दो कागजों को डिकोड नहीं कर पाया है। और ये खजाना एक रहस्य बन बैठा है।
2. Emilia Earhart एक गुमशुदा पायलट की mystery
लोग कई तरह के सौक पालते हैं, लेकिन क्या होगा अगर वो सौक आपको Mysterious बना किताब के चंद पन्नों में दफन कर दे?
जी हाँ ये कहानी है Emilia Earhart की जो काफी मसक्कत कर के पायलट बनी , और पायलट बनने के बाद वो कृतिमान रचने लगी।
1937 में Emilia ने निर्णय किया कि वो पूरे विश्व का चक्कर लगाएंगी , और ऐसा साहसी कार्य करने वाली पहली इंसान कहलाएंगी।
उन्होंने अपने सहयोगी Noonan को साथ लेकर 1 जून 1937 को Oakland, California से उड़ान भरी और USA, Africa, India होते हुए south asia की ओर आगे निकल गई ।
29 जून को वो New guinea पहुंची अब 7000 माइल्स का सफर बाकी था , अब तक वो 22k माइल्स का सफर तय कर चुके थे।
अंतिम बार उन्होंने Howland island में तेल भरवाया और आगे निकल गई , लेकिन आगे निकलते ही कुछ वक्त के बाद US coast guard से उनका कनेक्शन टूट गया , और हमेशा के लिए वो गुम हो गई।
अब इस गुमशुदगी के पीछे का रहस्य आज तक कोई नहीं सुलझा पाया, अमेरिकी सरकार ने करीबन 2 सप्ताह तक घनघोर खोज अभियान चलाया लेकिन परिणाम शून्य निकला और आखिर कर उसे समुद्र में गुम बता दिया गया।
लेकिन TIGHAR जो कि एक खोजी संस्था है ने दावा किया है कि Emilia , howland से करीबन 350 माइल्स दूर Gardner island पर काफी समय बिताई थी , क्यों कि गुमशुदा होने के 1 सप्ताह के बाद नेवी के जहाज उस टापू पर गए थे और उन्हें वहाँ पर मानव के रहने के कुछ चिन्ह मिले थे, जबकि उस 1930s में उस टापू पर कोई इंसान नहीं रहता था।
TIGHAR का कहना है कि EMILIA वहाँ कुछ दिन रही और उसके बाद उसकी मृत्यु हुई।
इसी प्रकार कुछ लोगों का कहना है कि, Japanese सैनिक ने उन्हें पकड़ कर फांसी दे दिया और कुछ ने Emilia को जासूस करार दिया।
अब सच क्या हो सकता है , ये आप भी सोचिये।
1- Area 51 कि mystery -
हालांकि परीक्षण का कार्य चलता रहा लेकिन उसी दौरान 1989 में रोबर्ट लज़ार ने दावा किया कि वो Area 51 में काम करता है और वहाँ उसने Alian को देखा है, और इस एक इंटरव्यू के बाद इस जगह का पहचान अंनत काल के लिए एलियन के रूप में हो गया।
अमेरिका के नागरिकों ने एरिया 51 जाने देने की माँग भी की,लेकिन आज तक उसे स्वीकार नहीं किया गया है।
अब इसका रहस्य क्या है , वो अभी तो खुलासा नहीं हुआ है।