Oppo Reno 4 pro से पहले oppo reno 3 ने अपने जबरजस्त कैमरे से काफी धमाल मचाया हुआ है और उसी के चक्कर में ओप्पो ने गर्म तवा पे नई रोटी दे डालने की कोशिश की है वो भी मक्खन लगाकर, हाँ पता है एक भारतीय होने के नाते शायद मुझे चीनी प्रोडक्ट की तारीफ तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए , तो लिसेन ब्रो हम चीनी सुरीली अँखियों वाली की भी बड़ी तारीफ करते हैं बस बातें समझ नहीं आती वरना कबका शादी का प्रोपोजल भेज चुका होता। खैर भावनाओं को दरकिनार करते हुए , oppo reno 4 के स्पेसिफिकेशन पे बात करते हैं-
कैमरा-
बैक कैमरा- 48MP मुख्य सेंसर , 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP टेलीफ़ोटो लेंस।
सेल्फ़ी - 32MP
अगर ओप्पो की कैमरा की बात करें तो इसकी सुंदरता की अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें सलमान खान अगर ब्यूटी मोड़ ऑन कर के फोटो ले तो वो भी कटरीना कैफ दिखने लगे जाएंगे इतनी ब्यूटीफुल फ़ोटो देती है ये, और चुकी ओप्पो है ,रेनो है , चीन है तो सब मिलकर फ़ोटो की क्लेरिटी तो देंगे ही, तो आप कैमरा की बिल्कुल भी चिंता न करें ये निश्चित तौर पे बढियाँ होंगी। बस उसके आने के बाद फ़ोटो देखकर अपने जीवन साथी का चयन न करें। :p
Ram + Rom -
Ram - 8GB
Rom - 128GB (इसमें कई वैरिएंट उपलब्ध है)
8GB रैम काफी है अगर आप एप्प टेस्टर नहीं है तो,मतलब 4 GB रैम में आप आसानी से 100 से अधिक एप्प को बिना किसी परेशानी से चला सकते हैं तो उसी तरह 8GB रैम में आप 200+ एप्प को बिल्कुल पानी की तरह चलाएंगे... मतलब बिल्कुल मक्खन, बस कोई आंतरिक खराबी,मौजूद न रहे।
प्रोसेसर -
स्नैपड्रैगन 720G
प्रोसेसर की समस्या अब के किसी फोन में लगभग नहीं होती है, इसको लगातार अपग्रेड किया जा रहा है ताकि थोड़ी परफॉर्मेंस और सुधर जाए और थोड़ा दाम भी इसी बहाने बढ़ा दिया जाए।
बैटरी- 4000Mah ,Li-po
और यहाँ ओप्पो ने गलती कर दी मतलब घनघोर गलती कर दी , क्यों कि ये तो वही हुआ कि हम अश्वत्थामा को को अपने पक्ष में युद्ध करने के लिए रख लें और उसे भोजन ही पर्याप्त मात्रा में न दें , और इसका परिणाम क्या होगा ? बीच रन भूमि में भूख लगता रहेगा!!
मेरे अनुसार ये एक बड़ी वजह बन सकती है इस मोबाइल को न लेने की और इसके बजाय सैमसंग के M सीरीज में से किसी अच्छे फोन को लेने की,क्यों की ये उससे काफी कम दाम में बेहतर परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन देती है।
Oppo reno 4 charger- 65w सुपर वूक 2.0 चार्जिंग के मामले में ओप्पो दावा कर रही है कि लगभग आधे घण्टे में ये फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी अब कितनी हक़ीक़त है ये आने के बाद ही पता चलेगी,वरना दही बेचने से पहले बेचने वाला तो उसे मीठा ही कहता है।
स्क्रीन- 6.55इंच , FHD+Amold , 1080*2400
अर्थात एगदम रोमांटिक है स्क्रीन के मामले में, और इसकी 1080*2400 4k वीडियोज के लिए भी इनेबल करती है जो कि काफी खतरनाक है।
और खास बात की इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर ही मौजूद है।
रंग-
ये कई रंगों के वैरिएंट में आ रही है जैसे गैलेक्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड,
स्पेस ब्लैक, स्पेस व्हाइट , ये मोबाइल कम्पनी वाले मानो रंगों की अविष्कार कर रहे हैं,और उसका नामकरण कुछ ऐसे होता है मानो इसरो ने कुछ खतरनाक अविष्कार किया हो।
नेटवर्क - 2G,3G,4G और 5G.
इसमें 5G खास बात है जो ये फोन दे रही है।
लॉन्च - भारत में ये 5 अगस्त से उपलब्ध होगी।
ओवरऑल अगर आप चाहें तो बैटरी और इसकी कीमत जो कि 34990 है को इग्नोर कर के ये फोन खरीद सकते हैं।
वरना आप सैमसंग के इन बिस्ट्स को खरीद सकते हैं-