373 crore me bikne wali channel ka rahasya?

क्या होगा अगर आपके 1 या 2 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल को अरबों में खरीदने का प्रस्ताव आ जाए? एगदम अविश्वसनीय लगती है ना,मन में एक साथ गाड़ी,बंगला, बेबी , सोना की खयाल आने लग जाती है और  आये भी क्यों ना बात ही कुछ ऐसी है। खैर ये महज एक खयाली पुलाव नहीं बल्कि हकीकत है ,जी हाँ एगदम हकीकत।
           अभी कुछ वक़्त पहले प्रीप लैडर को अनअकेडमी ने $50 मिलियन यानी 374 करोड़ रुपये में खरीदा जिसमें महज डेढ़ से दो लाख सब्सक्राइबर थे , अब आपके मन में चल रहा होगा की अनअकेडमी पागल तो नहीं है की इतने छोटे चैनल को इतने महंगे में खरीद लिया मतलब "वाज ही ड्रंक?" , नहीं अनअकेडमी भविष्य को देखकर इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट करती है , प्रीप लैडर चैनल मेडिकल की विद्यार्थियों की तैयारी करवाती है और उसपर लगभग सारे सब्सक्राइबर विद्यार्थी ही हैं मतलब वो पेड रीडर भी हो सकते हैं, जैसे अनअकेडमी एप्प पर होती है, अब सोचिए अगर 2 लाख में 5 हज़ार विद्यार्थी भी पेड मेम्बरशिप लेते हैं और हर एक मेम्बरशिप की कीमत औसत 50 हज़ार ही होती है तो कुल कमाई 25 करोड़ हुई उसमें यूट्यूब की कमाई शामिल नहीं है, अब सोचिए हर वर्ष सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और साथ ही साथ पेड मेंबर भी बढ़ेंगे और अगर ऐसा चलता रहा तो सोचिए क्या अनअकेडमी का चैनल खरीदना गलत था?
           अनअकेडमी ने पहली बार ऐसा नहीं किया है वो पहले भी ऐसा कर चुकी है जैसे की 2018 में वो wifi study को 67 करोड़ में खरीदी थी और तब उसकी सब्सक्राइबर 6-7 मिलियन थी  जो अभी  10-11 मिलियन पहुँच चुकी है
           अनअकेडमी ने मेकैनिकल गुरु चैनल को भी खरीदा था जिसका नाम बदल अभी lets crack gate and ese- me किया है और उसे लगभग 1 करोड़ दिया था तब उसकी सब्सक्राइबर करीबन 2-3 लाख थी , अब आप सोच रहे होंगे की इसे इतना कम क्यों मिला? तो मैं बता दूँ की जिसकी इंफ्रास्ट्रक्चर जितनी अच्छी होती है उसे उतना पैसा मिलता है प्रीप लैडर में सैकड़ों लोग काम करते थे सारा कुछ सिस्टेमेटिक थी इस कारण उन्हें इतना पैसा दिया गया और मेकैनिकल गुरु को कम पैसा दिया गया शायद इसलिए क्यों की इनकी संरचना उतनी मजबूत नहीं रही होगी।
           अब आपलोग अपने अंदर ये ला रहे होंगे की हम भी यूट्यूब पर एक ट्यूशन शुरू कर देते हैं क्या पता किसी दिन अनअकेडमी की नजर पड़ जाए तो भैया ऐसा मत कीजिये क्यों की आप सिर्फ पैसा देखकर किसी क्षेत्र में नहीं घुस सकते उसके लिए आपके पास उस क्षेत्र की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है , आप अगर शुरू करना चाहते हैं तो खुद के अंदर टटोलिये की आप क्या बेहतर कर सकते हैं और अगर जवाब मिल जाए तो फोकस्ड होकर लग जाइए,क्या पता वाकई में आपके मेहनत की कीमत अरबों में चली जाए।



373 crore me bikne wali channel ka rahasya? 373 crore me bikne wali channel ka rahasya? Reviewed by Hindiyans on जुलाई 27, 2020 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.